499+ Best Maut Shayari in Hindi | जिंदगी और मौत पर शायरी

Maut Shayari: – मौत जिसके नाम से हर कोई भागता है लेकिन ये तो जिंदगी की सचाई है जो इंसान इस धरती पर आया है वो एक दिन यहाँ से चला जायेगा कोई जल्दी जाता है तो लेट में जिसने जितना मांग कर लाया होगा । जिंदगी से परेसान कही ऐसे लोग है जो कहते है इस से अच्छा हमें मौत ही आ जाये किसी को प्यार में धोका किसी को कुछ किसी को कुछ ऐसे लोग मौत पर शायरी ढूँढ़ते है इसी लिए हम इस पोस्ट में Maut Shayari in Hindi, जिंदगी और मौत पर शायरी लाये हैं खास उन लोगों के लिए जो मौत पर शायरी ढूंढ रहे थे ।

ऐ मौत आ कर हमको खामोश तो कर गयी तू,
मगर सदियों दिलों के अंदर हम गूंजते रहेंगे।

Maut Shayari

तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।

अपनी मौत भी क्या मौत होगी,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते।

ओढ़ कर मिट्टी की चादर बेनिशान हो जायेंगे,
एक दिन आएगा हम भी दास्ताँ हो जायेंगे।

मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,
क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नही।

Maut Shayari

इश्क से बचिए जनाब,
सुना है धीमी मौत है ये।

उससे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत भी कोई चीज़ है,
ज़िन्दगी वो थी जो उसकी महफ़िल में गुज़ार आए।

एक आदमी जो पूरी तरह से रहता है
वह किसी भी समय मरने के लिए तैयार है।

छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने यह कह कर,
हो जाओ जब ज़िंदा तो ख़बर कर देना।

चूम कर कफ़न में लपटे मेरे,
चेहरे को उसने तड़प के कहा,
नए कपड़े क्या पहन लिए हमें देखते भी नहीं।

Mom Dad Quotes

Maut Shayari

माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज,
हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले।

Maut Shayari

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत न समझना,
कई बार ऐसा हुआ है उसे याद करते करते।

जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए।

जीने की वजह तक नहीं पूछी सारी उम्र किसी ने,
और मौत के दिन सबने पूछा की कैसे मरा।

दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,
जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं।

Maut Shayari

इश्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया,
तो मेरा नाम बदल देना।

मेरी ज़िन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।

कहाँ ढूंढोगे मुझको मेरा पता लेते जाओ,
एक कब्र नई होगी उस पर जलता दिया होगा।

शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे,
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे।

ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है,
की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।

Shayari Ki Dayri in Hindi

Maut Shayari in Hindi

ऐ मौत ठहर जा तू जरा मुझे यार का इंतज़ार है,
आएगा वो जरूर अगर उसे मुझसे सच्चा प्यार है।

Maut Shayari

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं।

जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते।

ले रहा है तू खुदाया इम्तेहाँ दर इम्तेहाँ,
पर स्याही ज़िन्दगी की खत्म क्यूँ होती नहीं।

आता है कौन कौन तेरे गम को बांटने,
तू अपनी मौत की अफवाह उड़ा के देख।

Maut Shayari

तुमसे मोहब्बत करना मेरी खता हो गई,
मौत ही मेरी जिंदगी की सजा हो गई।

मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,
क्या लेके जाओगे यारों कफन में कोई जेब नही।

मौत आ जाये सुलगती जिंदगी से तो बेहतर हैं,
मातम नहीं होता।

ऐ अजल तुझसे यह कैसी नादानी हुई,
फूल वो तोड़ा चमन भर में वीरानी हुई।

तुम्हारा दबदबा खाली तुम्हारी ज़िन्दगी तक है,
किसी की क़ब्र के अन्दर जमींदारी नहीं चलती।

Shayari For Love in Hindi

Maut ki shayari

मिल जाएँगे कुछ हमारी भी तारीफ़ करने वाले,
कोई हमारी मौत की अफवाह तो उड़ाओ यारों।

Maut Shayari

तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक ज़िंदगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफ़र कर दे।

न मौत आती है न कोई दवा लगती है ऐ खुदा,
न जाने उसने इश्क में कौन सा जहर मिलाया था।

मुझे आज भी यकीन है,
कि तु एक दिन लौटकर आयेगा,
चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों ना हो।

हर एक साँस का तू एहतराम कर वरना,
वो जब भी चाहे जहाँ चाहे आखिरी कर दे।

Maut Shayari

पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में,
ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है।

न उड़ाओ यूं ठोकरों से मेरी खाके-कब्र ज़ालिम,
यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी।

हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से,
उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है।

जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए।

तुम समझते हो की मुझे जीने की तलब हे,
मगर मेतो जिन्दा इस आस में हु,
की मरना कब हे।

Heart Touching Emotional Sad Shayari

Death shayari in hindi

लोग बदनाम करते हे मौत को तो यु ही,
तकलीफ तो साली जिंदगी देती हे।

Maut Shayari

एक न एक दिन,
हर एक को खाक में मिल जाना हैं।

न उड़ाओ यूं ठोकरों से मेरी खाके-कब्र ज़ालिम,
यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी।

जरा चुपचाप तो बैठो कि दम आराम से निकले,
इधर हम हिचकी लेते हैं उधर तुम रोने लगते हो।

कोई मृत्यु नहीं है,
केवल संसार का परिवर्तन हैं।

Maut Shayari

मौत एक जीवन को समाप्त करता है,
एक रिश्ते को नहीं।

मौत तू तो जवाब दे,
लोगों की भीड़ में अकेला हूँ,
कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले।

तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक जिंदगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफर कर दे।

यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली।

तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने,
कफन में हम भी अजीजो से मुँह छुपा के चले।

 Dil Tuta Shayari In Hindi

Maut shayari hindi

तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो,
सुना है मौत किसी को कोई मोहलत नहीं देती।

Maut Shayari

मौत को यूं ही बदनाम करते हैं लोग,
तकलीफ तो साली जिंदगी देती है।

तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक ज़िंदगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफर कर दे।

मौत का नही खौफ मगर एक दुआ है रब से,
कि जब भी मरु तेरे होने का,
एहसास मेरे साथ मर जाये।

सौ जिंदगी निसार करूँ ऐसी मौत पर,
यूं रोये ज़ार-ज़ार तू अहल-ए-अज़ा के साथ।

Maut Shayari

हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से,
उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है।

जहर के असरदार होने से कुछ नही होता साहब
खुदा भी राजी होना चाहिये मौत देने के लिये।

पैदा तो सभी मरने के लिये ही होते हैं,
पर मौत ऐसी होनी चाहिए,
जिस पर जमाना अफसोस करे।

तेरे इश्क और यादों से दूर जा रही हूँ
मै अब मौत से मिलने जा रही हूँ।

मेरी जिन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।

सैड कोट्स इंस्टाग्राम इन हिंदी

Mot ki shayari

तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।

Maut Shayari

मौत ख़ामोशी है चुप रहने से चुप लग जाएगी,
ज़िंदगी आवाज़ है बातें करो बातें करो।

मौत की खबर आये तो ये न समझना ,
की हम दगाबाज थे,
किस्मत में गम इतने दिए बस जरा से परीशान थे।

मिनटों का खेल हे मौत से क्या डरे,
आफत तो जिंदगी हे जो बरसो,
चला करती हे।

बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख खुद ब खुद आगे,
जब भी कोई तेरी सलामती की खबर ले आता है।

Maut Shayari

वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन,
फिर यूँ हुआ के मर के दिखाना पड़ा मुझे।

मौत ने भी आज मुझे ये कह कर छोड़ा है,
अकेली है तू अकेली ही रहेगी।

मेरी मौत के बाद वो ही रोते रहे सबके सामने,
जिन्होंने मेरी मौत की दुआ मांगी थी।

मिल जाएँगे कुछ हमारी भी तारीफ करने वाले,
कोई हमारी मौत की अफवाह तो उड़ाओ यारों।

न उढाओ ठोकरों में मेरी खाके-कब्र जालिम,
ये ही एक रह गयी है मेरे प्यार की निशानी।

broken heart quotes in hindi

Maut wali shayari

जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते।

Maut Shayari

तुझसे पहले तुझसे भी रईस बहुत आए
मगर कोई इतना रईस ना हो सका,
जो मौत को खरीद पाए।

दो गज जमीन सही मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझको जमींदार कर दिया।

मरते हैं आरज़ू में मरने की,
मौत आती है पर नहीं आती।

ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं।

Maut Shayari

ए जिंदगी अब मेरा हिसाब,
मुनासिब कर दे मौत से,
मेरी मुलाकात करा दे।

कौन सा गुनाह किया तूने ए दिल ना,
जिंदगी जीने देती है और ना मौत आती है।

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है।

एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,
ये जो मेरी मौत पर रो रहे है,
अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे।

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।

Gali Shayari In Hindi

Maut Shayari

तू बदनाम न हो जाए इस लिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज ही होता है।

Maut Shayari

वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले
फिर किसी का होने नहीं देती।

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको।

पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में,
ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है।

बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं,
जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी।

Maut Shayari

ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है,
मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं।

सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता।

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं,
मौत भी हो जाती है,
और कातिल भी पकड़ा नही जाता।

कमाल है न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है,
चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा है।

तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते।

Hot Shayari in Hindi For Girlfriend in Hindi

Zindagi aur Maut Shayari

वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले
फिर किसी का होने नहीं देती।

Maut Shayari

वो जो मेरी जिंदगी थी ना किसी ओर की हो गई,
अब मेरी मौत मेरी हो जाए तो कमाल हो जाए।

इश्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया,
तो मेरा नाम बदल देना।

मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गयी है,
अगर मेरी आँख ही न खुली तो तड़पोगे बहुत तुम।

मार डालेगी मुझे ये खुशबयानी आपकी,
मौत भी आएगी मुझको तो जबानी आपकी।

Maut Shayari

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो जिंदगी है जो बरसो चला करती है।

लम्बी उम्र की दुआ मेरे_लिए न माँग,
ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो,
और मौत भी न आये।

तमाम उम्र जो हमसेबेरुखी की सबने,
कफ़न में हम भी अजीज़ों सेमुँह छुपा के चले।

किससे महरूमकिस्मत की शिकायत कीजे,
हमने चाहा था कि मर जायें सो वो भी नहीं हुआ।

वही तफरीक का आलम है बादएमर्ग भी यारों,
न कतबे एक_जैसे हैं, न कब्रें एक जैसी हैं।

Romantic And Sexy Shayari

मौत शायरी इन हिंदी

तसव्वुर में न जाने कातिबे_तकदीर क्या था,
मेरा अंजाम लिखा है मेरे आगाज से पहले।

Maut Shayari

मौत से शिकायत नहीं अपनों से हे,
क्युकी जरा सी आंख बंद क्या हुई,
वो कब्र खोदने लगे।

उडा ले जाएँगी चंद सासे हे वो,
इससे ज्यादा मौत मेरा क्या ले जाएँगी।

अब नाराजगी खत्म कर दे मौत से कह दो,
वो बदल गया हे जिसके लिए हम जिन्दा थे।

मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।

Maut Shayari

कमाल है न जाने ये,
कैसा उनका प्यार का वादा है,
चंद लम्हे की जिंदगी और,
नखरे मौत से भी ज्यादा हैं।

हमारी मौत भी एक जश्न होगा,
प्यारा सा कोई नगमा गाया जायेगा,
हंसते हुए अलविदा कहेंगे हम,
रोता हुआ जमाना हमें विदा करेगा।

जरा दीदार तो कर लो,
मेरे चहेरे से कफ़न हटा कर,
बंद हो गई हे वो आंखे ये बेवफा,
जिन्हे तुम रुलाया करते थे।

चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
जिंदगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो।

पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझ से,
अब मेरी मौत का फायदा उठाती हैं,
मेरी क़बर पर फूल चढ़ाने के बहाने,
वो किसी और से मिलाने आती है।

 Badmashi Status in Hindi

Death Shayari

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।

Maut Shayari

मंज़िल तोह तेरी यही थी बस ज़िन्दगी,
गुजर गयी तेरी यहाँ आते आते क्या,
मिला तुझे इन् दुनिया वालो से अपनों,
ने ही जला दिए तुझे जाते जाते।

आँखों में पानी रखो होंठो पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तोह तरकीबें बहुत सारी रखो,
एक ही नदी के हैं यह दो किनारे दोस्तों,
दोस्ताना ज़िन्दगी मौत से यारी रखो।

उसकी यादों ने मुझे पागल बना रखा है,
कहीं मर ना जाऊं कफ़न सिला रखा है,
मेरा दिल निकाल लेना दफ़नाने से पहले,
वो ना दब जाए जिसे दिल मे बसा रखा है।

मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है,
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है,
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू,
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है।

Maut Shayari

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था,
कोई नही आएगा मेरी ज़िदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता।

क्या कहूँ तुझे ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा,
दिल कहूँ, तो बिखर जायेगा,
आ तेरा नाम ज़िन्दगी रख दूँ,
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा।

भरी महफ़िल में कल सरेआम लगाया था,
जी हैं शराब से नफरत करने वाले ने जाम लगाया था,
और एक बार नहीं बार बार लगाया था,
लगता है किसी पत्थर दिल ने उसे बहुत रुलाया था।

सुना है कोई और भी चाहने लगा है,
तुम्हें अगर हमसे ज्यादा चाहे तो,
उसी के हो जाना हमेशा के लिए।

जो बदल गया वो प्यार कैसा जो चोर गया,
वो साथ केसा लोग कहते है तुझे फिर से,
प्यार हो जायेगा लेकिन जो फिर से,
हो जाये वो प्यार कैसा।

King Shayari in Hindi

Shayari on Maut

किसी को दिल से चाहना बुरा तो नहीं किसी,
को दिल में बसना बुरा तो नहीं गुनाह गोगा,
ज़माने की नज़र में तो क्या हुआ ज़माने,
वाले भी इंसान है कोई भगवान तो नहीं।

Maut Shayari

अगर तुझे चाहने से मौत आये,
तू मौत कुबूल है मुझे,
तुझे चाहना फितरत है मेरी,
तेरे बिना बीती हर शाम,
लगती फ़िज़ूल है मुझे।

जन्नत किसी कहते है पता नहीं,
एक तुम्हारा मिल जाना ही काफी था,
मौत किसी कहते है पता नहीं,
एक तुमसे बिचड़ जाना ही काफी था।

कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,
क्योंकि बार-बार कफ़न मुहं से उठाया नहीं जाता।

वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता।

Maut Shayari

जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए।

मौत को जीना सीखा देंगे,
इतना शिद्धत से ज़िन्दगी काटी है,
आंसू बहा करते है रोज़ फिर भी,
सब में खुशिया बाटी है।

जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए।

क्या कहूँ तुझे ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा,
दिल कहूँ, तो बिखर जायेगा,
आ तेरा नाम ज़िन्दगी रख दूँ,
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा।

तुम दर्द भी हो मेरा और दर्द की दवा भी हो,
मेरी मौत का कारण भी हो तुम
जीने की वजह भी हो,
खुली नज़रो से तुम दूर हो बहुत मुझसे,
बंद आँखों में हर जगह मेरे पास भी हो तुम।

Jalne Wale Status in Hindi

Maut Status

इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं,
इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
ज़िन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं,
इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नहीं।

Maut Shayari

इतनी शिद्दत से चाहा उसे की खुद को भी भुला दिया,
उनके लिए अपने दिल को कितनी ही बार रुला दिया,
एक बार ही ठुकराया उन्होंने,
और हमने खुद को मौत की नींद सुला दिया।

छीन ली मुझसे मेरी पहली जिंदगी,
अब मेरी मौत का फायदा उठाती है,
फूल चढाने के बहाने मेरी कब्र पे,
वो किसी और से मिलने आती है।

मेरी मौत होगी तो याद रखना,
बहुत चाहने वाले तुम्हे वहां मिलेंगे,
बागो में तो कई फूल होते हैं,
तेरे मूरत पे चढाने वाले कहाँ मिलेंगे।

बहुत है शिकवा मुझसे कुछ लोगों को,
एक दिन हम सारे शिकवे दूर कर जायेंगे,
तड़प ज़िन्दगी से बंधी है मौत से नहीं,
एक दिन हम इस तड़प से आजाद हो जायेंगे।

Maut Shayari

इश्क के नाम पर दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,
तुम्हें याद ना आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते है।

मौत माँगते है तो जिंदगी खफा हो जाती है,
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है,
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू,
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है।

चंद साँसे बची हैं आखिरी दीदार दे दो,
झूठा सही एक बार मगर प्यार दे दो,
ज़िन्दगी तो वीरान थी पर मौत तो गुमनाम न हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हज़ार दे दो।

मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,
तुम्हें याद न आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं।

जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।

Girls Attitude Quotes in Hindi

Maut shayari hindi

उन दो पंक्तियों में
मैंने अपनी पूरी कहानी लिख दी,
मौत बड़ी पास से गुजरी,
जिन्द़गी ने होंठों पर झूठी मुस्कुराहट रख दी।

Maut Shayari

इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं,
इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
ज़िन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं,
इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नहीं।

जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए।

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूँ घुट-घुट के जीने से मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।

वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने जिंदा दफनाया न होता।

Maut Shayari

सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी,
आंसुओं की बहती नदी न थमी होगी,
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे,
जब आपके पास वक़्त और,
हमारे पास साँसों की कमी होगी।

मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,
कुछ पल की मोहलत और दे दे ए खुदा,
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई।

जब हुआ मेरे इश्क का एहसास उन्हें,
आकर वो पास सारा दिन रोते रहे,
हम भी निकले खुद-गर्ज इतने यारो,
कफ़न में आँख बंद किये सोते रहे।

तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफ़र है मेरी जिंदगी मंजिल है तेरी दोस्ती,
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत,
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती।

जब तेरी नजरों से दूर हो जायेंगे हम,
दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम,
मेरी यादों से लिपट कर रोने आओगे तुम,
जब जमीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम।

Bad Shayari in Hindi

Zindagi aur Maut Shayari

प्यार में सब कुछ भुलाये बैठे हैं,
चिराग यादों के जलाये बैठे हैं,
हम तो मरेंगे उनकी ही यादों में,
यह मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।

Maut Shayari

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो तुम मुझे,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।

धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है,
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है,
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद,
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है।

हर काम किया मैंने उसकी ख़ुशी के लिए,
जाने तब भी क्यूँ बेवफा कहलाता हूँ,
मौत से पहले उसकी दीदार की ख्वाहिश है मेरी,
बस इसलिए ज़िन्दगी का साथ निभाता हूँ।

मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम,
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।

Maut Shayari

एक दिन निकला सैर को मेरे दिल में कुछ अरमान थे,
एक तरफ थी झाड़ियाँ एक तरफ श्मशान थे,
पैर तले इक हड्डी आई उसके भी यही बयान थे,
चलने वाले संभल कर चलना हम भी कभी इंसान थे।

कीमत पानी की नहीं प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नहीं सांस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में,
कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती हैं।

जलोगे तुम भी तड़प में किसी से,
जब तुम्हे सच्चा प्यार होगा,
मेरे चिता की आग जब देखोगे तुम्हे,
प्यार का मेरे एहसास होगा।

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो तुम मुझे,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।

किसी दिन तेरीनजरों से दूर हो जायेंगे हम,
दूर फिजाओं में कहींखो जायेंगे हम,
मेरी यादों से लिपट कररोने लगोगे,
जब ज़मीन को ओढ़ कर सो जायेंगेहम।

Join our whatsapp channel

Royal Status in Hindi

मौत शायरी इन हिंदी

जिसमे जिंदगी लम्बी है,
वो उम्र मुझे नहीं चाहिए,
तुम अगर साथ नहीं मेरे,
तो वो संसार मुझे नहीं चाहिए।

Maut Shayari

वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता।

Maut Shayari
Maut Shayari

किसी दिन तेरी नजरों से दूर हो जायेंगे हम,
दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम,
मेरी यादों से लिपट कर रोने लगोगे,
जब ज़मीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम।

Leave a Comment