best Happy Saraswati Puja Status In Hindi | Basant Panchami wheshes | माँ शारदे पर शायरी Hindi 2 line

Happy Saraswati Puja : – मेरे मन में बचपन से ही माँ सरस्वती के प्रति श्रद्धा के भाव रहे है, अगर कभी गलती से किताब या कलम में पैर लग जाता तो तुरंत उस किताब, उस कलम से क्षमा माँगते क्योंकि एक विद्यार्थी के रूप में किताब और कलम में माँ सरस्वती का आशीर्वाद नजर आता है, इससे मन सम्मान की भावना जागृति होती है जो एक सकारात्मक विचार है।

ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की कृपा जिस पर हो जाती है, वह इस दुनिया में सूर्य बनकर चमकता है, अपने प्रकाश से सबको प्रकाशित और आनंदित कर देता है, इस दुनिया में सबसे ज्यादा दुःख अक्षिक्षा और अज्ञान के कारण ही है, माँ सरस्वती को अपने हृदय में बसाईये और ज्ञान कहीं भी, किसी से मिले लेते रहिये, माँ शारदे की कृपा से ही ज्ञान प्राप्त करेंगे और जीवन के मूल उद्देश्य को समझ पाएंगे। इसीलिए हम लेकर आए हैं मां सरस्वती पूजा पर शायरी जिसमें आपको बेहद श्रद्धा भक्ति भाव देखने को मिलेंगे तो चलिए पढ़ते हैं माता सरस्वती की शायरी।

सहस शील हृदय में भर दे जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।

वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन,
हर वार हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार।

माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं।

किस्से कहानी बन जाएंगे हम भी कभी रहमत है,
तेरी माँ पास होती है तू तो जीने में जुनून आता है।

कैसे कहूँ की जी नहीं सकता,
माँ तेरी कृपा बिना मेरा जीवन जीवन नहीं,
माँ तेरी श्रद्धा बिना।

सोचा करता था माँ तेरी कृपा बिना,
कैसे ज़रूरते होंगी पूरी तेरा आशीर्वाद मिला,
जो माँ तो नही रही कोई हसरत अधूरी।

सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।

श्वेताम्बर हैं जिसका हंस हैं वहाँ जिसका वीणा,
पुराण जो धारण करती,
ऐसी माँ शारदा मैं करू तेरी भक्ति।

कमल पुष्प पर आसीत माँ,
देती ज्ञान का सागर माँ कहती,
कीचड़ में भी कमल बनो अपने कर्मो से महान बनो।

तू स्वर की दाता हैं,
तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझमे ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया दे अपना आशीष।

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी

Happy Saraswati Puja

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है।

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

माँ जब भी तुझको पुकारा है,
बिन मांगे सब पाया है,
ए माँ मेरी गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ बस यही आशा रखता हूँ।

किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो,
पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।

मिलते हैं हज़ारों से पर एक है,
जो हमेशा याद आता है वो चौखट ही है,
तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है।

जितना भी करें हम कम हो जाता है,
बसंत में पतंग न उड़े तो,
सबको गम ही हो जाता है,
हैप्पी बसंत पंचमी।

जीवन का यह प्यारा बसंत ,
खुशियाँ दे अनंत,
प्रेम और उत्साह से भर दे ,
जीवन में रंग बिरंगे रंग।

सरस्वती मां आपको हर वो विद्या डे,
जो आपके पास नहीं है या,
जो है उस पर चमक डे।

ज़िन्दगी गर दोराहे से गुजरती है,
वो चौखट ही है तेरी माँ जहां,
यह दिल सुकून पाता है।

जीवन का यह बसंत खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उसा का भर दे जीवन में रंग।

Valentine Day Quotes in Hindi | Romantic Love Quotes

Saraswati puja shayari in hindi

बसंत पंचमी के अवसर पर,
आपको सुख सौभाग्य,
सफलता शांति और प्रगति की शुभकामनाएं।

कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरा रहे,
संक्रांति पर हमारी यही दुआ।
Wish U Happy Basant Panchami

मौसम की नजाकत है हसरतों ने पुकारा है,
कैसे कहे की कितना याद करते है,
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है।

इस दुनिया में उसे मिलती है बड़ी ख्याति,
जिसपर माँ सरस्वती की कृपा हो जाती।

आकाश की बुलंदियों पर उड़े इन्सान रुपी पतंग,
जब माँ सरस्वती की कृपा से चढ़े ज्ञान का रंग।

माँ शारदे की कृपा से “सत्य” को हिफाजत मिले,
हे माँ सरस्वती हर लेखनी को इतनी ताकत मिले।

हो जाओ तैयार माँ सरस्वती आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं।

तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।

किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।

तू स्वर की दाता हैं,
तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझमे ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया दे अपना आशीष।

Promise Day Quotes

Saraswati puja shayari

कलम और किताब में मुझे,
माँ सरस्वती के दर्शन होते है,
जिंदगी के हर मोड़ पर ज्ञान देने
वाले हर गुरू माँ सरस्वती की कृपा और आशीर्वाद है।

माँ सरस्वती को हृदय में बसाकर,
जीवन भर ज्ञान और शिक्षा ग्रहण,
करने वाला व्यक्ति बड़ा ही,
आनंदित और प्रसन्न रहता है।

माँ सरस्वती की कृपा हर इंसान पर बनी रहे,
ताकि काम क्रोध लालच और नफरत को,
हृदय से मिटाकर सौहार्दपूर्ण और सुखमय,
जीवन व्यतीत करें।

विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती,
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी,
कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष,
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश।

माँ जब भी तुझको पुकारा है,
बिन मांगे सब पाया है ए माँ मेरी गुनाहों को,
मेरे मैं कुबूल करता हूँ मोक्ष दे दे मेरी माँ,
बस यही आशा रखता हूँ।

महफ़िल सजती हैं चराग़ रोशन होते हैं,
हम तेरे बिना ज़िन्दगी में अधूरे अधूरे से होते हैं,
कैसे कहें माँ हर पल बस तेरे ही ख़यालों में डूबे रहते हैं,
जीवन की कश्ती एक तेरे ही भरोसे हम सागर में तरते हैं।

कमल पुष्प पर आसीत माँ,
देती ज्ञान का सागर माँ,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मो से महान बनो।

हो जाओ तैयार माँ सरस्वती आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।

लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार।

विद्या दायिनी, हंस वाहिनी,
माँ भगवती तेरे चरणों में झुकाते शीष हे,
देवी कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष सदा रहे,
अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश।

Chocolate Day Quotes

Basant panchami shayari

ज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,
विज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,
संस्कार की देवी माँ सरस्वती है,
चमत्कार की देवी माँ सरस्वती है।

सरस्वती गीत इन हिंदी मेरे दिल मे आज क्या है,
माँ कहो तो मैं सुना दूँ माँ तुझे देखता रहूं,
मैं तेरी सेवा में जीवन बिता दूं आते जाते जो मिलता है,
अपना लगता है माँ के ख़यालों में रहते हैं,
जबसे जीवन स्वर्ग से लगता है।

हे शारदे दे मां हे शारदे मां,
कल्याण सबका सोची ऐसा विचार दे मां,
बुद्धि हो निर्मल वाणी को मिठास दे मां,
हे शारदे मां ऐसा वरदान दे मां।

मेरे दिल मे आज क्या है माँ कहो तो,
मैं सुना दूँ माँ तुझे देखता रहूं,
मैं तेरी सेवा में जीवन बिता दूं,
आते जाते जो मिलता है अपना लगता है,
माँ के ख़यालों में रहते हैं जबसे जीवन स्वर्ग से लगता है।

माँ जब भी तुझको पुकारा है बिन मांगे सब पाया है,
ए माँ मेरी गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ बस यही आशा रखता हूँ।

विद्या दायिनी हंस वाहिनी माँ भगवती,
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी कृपा कर,
हे मैया दे अपना आशीष सदा रहे,
अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश।

सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके घर,
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार।

आनन्द-उमंग रंग भक्ति-रंग रंग रंगी,
एहो अनुराग सत्य उर में जगावनी,
ज्ञान वैराग्य वृक्ष लता पता चारों फल,
प्रेम पुष्प वाटिका सुन्दर सजवानी।

सत्संगी समझदार देखो यह बहार बनी,
अमृत की वर्षा सरस आनन्द बरसवानी,
कहता शिवदीन बेल छाई उर छाई-छाई,
आई शुभ बसंत संत संतन मन भावनी।

शुभ बसंत पंचमी आप पर कृपा बनी रहे,
देवी सरस्वती आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें मां,
सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिंदगी में सफलता हमेशा मिले आपको,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

True Love Quotes in Hindi

Saraswati puja par shayari

हो जाओ तैयार माँ सरस्वती आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन,
बसंत पंचमी बधाई हो।

किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

तू स्वर की देवी है संगीत तुझसे,
हर शब्द तेरा है हर गीत तुझसे,
हम हैं अकेले हम हैं अधूरे,
तेरी शरण में हम हमें प्यार दे मां,
हे शारदे माँ अज्ञानता से हमे तार दे माँ,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले,
आपको बसंत पंचमी की बधाई।

हर कठनाई का हल निकल ही जाता हैं,
एक दिन पतझड़ भी बसंत में बदल ही जाता हैं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

उमंग दिल में और आँखों में है प्यार,
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार,
शरद की फुहार किरणें सूरज की,
हो शुभकामना आपको बसंत की।

हे शारदे हे शारदे मां,
कलम मेरी संस्कार दे मां,
भाषा पर मुझको अधिकार दे मां,
शब्दो का मुझको भंडार दे मां,
कल्पनाओं का मुझको आधार दे मां।

अज्ञानता से मुझे तार दे मां,
जगमगाता है सूरज और,
टिम टिम करते सब तारे,
बसंत पंचमी में सब खुश रहे यार हमारे।

कमल पुष्प पर आसीत माँ,
देती ज्ञान का सागर माँ,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मो से महान बनो,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी गुजर ही जाता है।

Shayari For Love in Hindi 

Basant panchami shayari in hindi

बहारों में बहार बसंत,
मीठा मौसम मीठी उमंग,
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग।

उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली,
पीली लाल हरी नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,
द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ।

आइए ज्ञान के माध्यम से,
ज्ञान प्राप्त करने के लिए,
देवी सरस्वती की पूजा करें,
और खुद को आलस्य,
और अज्ञानता से मुक्त करें।

दिन बहुत व्यस्त होते हैं,
घंटे बहुत कम होते हैं सेकंड बहुत तेज़ होते हैं,
लेकिन मेरे पास आप जैसे किसी व्यक्ति को,
नमस्ते कहने का हमेशा समय होता है,
मुस्कुराइए और बसंत पंचमी का आनंद लीजिए।

जाने को न कहना जैसे बसंत चली जाये,
रगों में लहू बनकर बहने लगे तुम,
रात भी अब लगेगी काटने जानम,
घड़ी भर को अब ठहर भी जाओ।

मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का तौहर।
Wish You Happy Basant Panchami

किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे ,
नाम का भी उड़ा लेना,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी

पीले-पीले सरसों के फूल पीले उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
Happy Basant Panchami

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
बसंत पंचमी की बधाई

Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में

Saraswati puja ki shayari

किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली,
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।

वीणा लेकर हाथ मे,
सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें।

सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत ,
की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकतi,
हवा है आई,बागों में बहार है आई,
भँवरों की गुंजन है लायी,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे ,
तितली यौवन में आई देखो अब बसंत है आई।
Happy Basant Panchami

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

पीले – पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीले और छाये सरसों सी उमंग,
यही दुआ करते है माँ सरस्वती से की,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।

किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम इस कदर मुझमे समा गए हो,
जैसे बसंत की रुत में रंग समाये,
कहने को तो हो दूर मुझसे ऐ सनम,
पर दिल में धड़कन बन रहते हरदम,
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें।

Rose Day Shayari in Hindi

Basant panchami par shayari

सरस्वती माँ हमे हर वो विद्या,
दे जो हमारे पास नहीं है,
और जो है उस पे चमक दे,
जैसे हमारी दुनिया चमक उठे।

सरस्वती हो आपके साथ मे,मिले माँ,
का आशीर्वाद हर दिन,मुबारक़ हो,
आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।

कमल पुष्प पर आसीत माँ,
देती ज्ञान का सागर माँ,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मो से महान बनो,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।

दिन बहुत व्यस्त हैं,
घंटे बहुत कम हैं सेकंड बहुत तेज़ हैं,
लेकिन मेरे लिए हमेशा समय होता है,
आप जैसे किसी को नमस्ते कहने के लिए,
मुस्कुराओ और वसंत पंचमी का आनंद लो।

जीवन का यह बसंत खुशियाँ दे,
अनंत प्रेम और उत्साह का भर दे,
जीवन में रंग बसंत पंचमी की बधाई।

देने के लिए कोई ग्रीटिंग कार्ड,
नहीं, भेजने के लिए कोई मीठे फूल नहीं,
फॉरवर्ड करने के लिए कोई प्यारा ग्राफिक्स नहीं,
बस दिल से आपको शुभकामनाएं,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।

दिन बहुत व्यस्त हैं,
घंटे बहुत कम हैं सेकंड बहुत तेज़ हैं,
लेकिन मेरे लिए हमेशा समय होता है,
आप जैसे किसी को नमस्ते कहने के लिए,
मुस्कुराओ और वसंत पंचमी का आनंद लो।

इस से पहले के शाम हो जाए,
मेरा एसएमएस औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।

देने के लिए कोई ग्रीटिंग कार्ड,
नहीं, भेजने के लिए कोई मीठे फूल नहीं,
फॉरवर्ड करने के लिए कोई प्यारा ग्राफिक्स नहीं,
बस दिल से आपको शुभकामनाएं,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।

माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल।

Propose Day Quotes in Hindi | Propose Day Shayari in Hindi

First Love Proposal Shayari

Join our whatsapp channel

Happy saraswati puja shayari

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके दवार,
शुभकामना हमारी करे स्वीकार।

लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
सरस्वती पूजा शुभकामना।

माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं।

माँ सरस्वती ही है विद्या की दाता,
जिसको चाहे उसको बना दे ज्ञाता,
माँ के आगे ही सभी झुकाते शीश,
हे माँ शारदा दे दो अपना आशीष।

शत-शत नमन है आपको हे शारदे माँ,
अज्ञानता के सागर से हमे तार दे माँ,
विद्या का हमको अधिकार दे माँ
उजालों से हमारा संसार भर दे माँ।

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग,
मेरे नाम का भी उड़ा लेना।

पीले पीले सरसों के फूल,पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।

Leave a Comment